सागवाड़ा। एडीपीसी डूंगरपुर गोवर्धन यादव ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ा ब्राह्मणिया में स्माइल 3.0 के तहत औचक निरीक्षण किया। एडीपीसी यादव ने विद्यालय का नामांकन, कक्षावार निर्मित वॉट्सऐप ग्रुप, शाला दर्पण पर मॉड्यूल प्रविष्टियां, होमवर्क वर्कशीट आवंटित विद्यार्थियों की संख्या, डिजिटल क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या, मिशन समर्थ, पोर्टपोलियों संधारित विद्यार्थियों की संख्या आदि के बारे में निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। विद्यालय की प्रथम सहायक सुनीता जैन ने उक्त समस्त जानकारी उपलब्ध कराई। एडीपीसी ने विद्यालय का समस्त ऑनलाइन रिकॉर्ड व्यवस्थित पाये जाने पर संतोष व्यक्त करते हुवे आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। एडीपीसी यादव का विद्यालय प्रशासन ने स्वागत किया इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरीश चन्द्र पाटीदार, प्रकाश चंद्र सुथार, देवीलाल यादव, संध्या उपाध्याय, नरेश कुमार यादव, दत्तप्रसाद द्विवेदी, नटवरलाल उपाध्याय, नीलेश डेन्डोर, मगनलाल मीणा एवं धर्मेन्द्र जैन उपस्थित थे। यह जानकारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरीशचन्द्र पाटीदार ने दी।