09पाडवा03ओड में गौ प्रवचन
पाडवा|पूरे देश भर में गौ चेतना की अलख जगाते हुए हर शहर गांव की यात्रा करते हुए गांव ओड पाडवा में पूज्य जगदीश गोपाल जी महाराज की सतशिष्या चारु दीदी का रथ रविवार को पाडवा से ओड गांव पहुंचा ।गांव के लोगों ने गाजे बाजो के साथ स्वागत किया । ओड के लक्ष्मीनारायण चौक पर दीदी के अमृत वचन का रसास्वादन ग्रामीणों ने किया । दीदी ने अपने प्रवचन में गाय व नंदी की महिमा का बखान किया । दीदी विगत 8 वर्षो से नंगे पैर यात्रा करते हुए पैदल 17000 किमी की दूरी तय करते हुए हल्दी घाटी से यात्रा करते हुए ओड पहुंची , गो माता के विषय पर अपनी चर्चा करते हुए बहुत से सामाजिक विषयों पर जनजागृति योग्य बातें बताई ।अंधविश्वास और पाखंड पर भी सुंदर चर्चा की । दीदी ने जैविक कृषि , लव जिहाद , खान पान रहन सहन और जीवन जीने की पद्धति और धर्म अधर्म की सुंदर प्रसंगों के माध्यम से चर्चा की । पंचगव्य चिकित्सा से संपूर्ण बीमारी का इलाज संभव है। प्रतिदिन सुबह उठकर अगर गौमूत्र पिया जाए तो मानव को कोई बीमारी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि गौमाता के गोबर व मूत्र से नि:संतान स्त्री को संतान की प्राप्ति हो सकती है। हिंदुस्तान में गौमाता प्रतिदिन काटी जाती हैं। एक गौमाता को 15 व्यक्ति मिलकर पालें व सेवा करें तो हिंदुस्तान में गौ हत्या बंद हो सकती है। जब तक इस धरा पर गो माता का रक्त बहेगा तब तक कोई भी अनुष्ठान का फल मिलने वाला नहीं है। जिस देश में घी दूध की नदियां बहती थी वहां आज खून की नदियां बह रही हैं। आज स्थिति यह हो गई है कि रोजाना देशभर में कई गायों की हत्या की जा रही है। साध्वी ने कहा कि अगर गाय कटेगी तो राष्ट्र कैसे बचेगा। । इस अवसर पर उप उप सरपंच भगवान पाटीदार, लालशंकर पाटीदार, वासुदेव त्रिवेदी योगेश चंद्र पंड्या सोहन लाल पाटीदार कमलेश पाटीदार प्रेम जी पाटीदार वही पाडवा से सभी गौ भक्त ग्रामीणों में त्रिभुवन चौबीसा ,तेजपाल पाटीदार,पुष्पेंद्र चौबीसा, भेमजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार, नयन चौबीसा,मयंक चौबीसा, सहित ग्रामीण मोजुद थे। वही कथा के बाद चारु दीदी का रात्रि विश्राम गांव के सरकारी विद्यालय में रखा गया वही दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे गाजे बाजे के साथ यात्रा पादरा के लिए रवाना हुई।