ओबरी। ओबरी थाना क्षेत्र के पारडा मेहता गांव में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पारडा मेहता निवासी जितेश पुत्र जयशंकर मेहता ने थानाधिकारी अनिल देवल के रिपोट देकर बताया वह गुरूवार रात करीब आठ बजे अपने चाचा मानशंकर मेहता के साथ सागवाडा से घरेलु सामान लेकर अपने गांव पहुंचा। वहां अपने भाई के मकान के पास रूका और वहां कुछ सामान उतार रहा था। तभी हरिश पुत्र जगन्नाथ डामोर तेज गती से टेम्पो लेकर आया और मेरी कार के पिछे टक्कर मार दी। तभी वह कार मेसे बाहर निकला तभी हरिश ने मारपीठ शुरू कर दी। तभी वह जोर से चिल्लया तो उसके भाई वहां आए और बीच बचाव करने लगे, परन्तु आरोपी जोर से गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देता रहा। हो हल्ला होने से आरोपी के मिलने वाले कुछ लोग आ गए, जो लठ्ठ से मारने लगे और दुर जार कर पत्थर मारने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।