सागवाड़ा। श्रावण मास के प्रारम्भ में हरियाली अमावस्या के दिन से विविध शिव मंदिरो में अनेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है डॉ. दीनबंधु ठाकुर ने बताया की शिवजी की श्रद्धा भाव से की गईं उपासना श्रावण मास में अधिक फल देने वाले होते है।श्रावण मास के पूर्व हरियाली अमावस्या से ही शिव की उपासना प्रारम्भ हो गई है जिसमे वागड़ के प्रसिद्ध शिव मंदिर जेतोलेश्वर मंदिर ओड़ में आचार्य देवकृष्ण ठाकोर एवं कर्माचर्या सोमेश्वर उपाध्याय ने विविध अलग अलग मंत्रोंपचार से शिव जी का अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया शिव अनुष्ठान के यजमान खरवेडा (परतापुर )से गणेश भाई पाटीदार के सुपुत्र जगदीश भाई पाटीदार, धर्मपत्नि प्रियंका पाटीदार,दिलीप भाई पाटीदार, के यजमानत्व में शिव अनुष्ठान किया गया अनुष्ठान में सहयोग के रूप में इन पंडित जी ने सहयोग किया पंडित प्रकाश ठाकोर, योगेश ठाकोर ललित जोशी,गजानंद जोशी, पंकज त्रिवेदी यजमान सहयोगी कमलेश जी पाटीदार, विमला बेन पाटीदार, हेमंत भाई पाटीदार ने सहयोग किया !