सागवाडा (भीलूड़ा) सागवाडा उपखण्ड के भीलूड़ा गांव में बारिश के बाद बिजली पोल के पास से गुजर रहे थे दो बकरों की करंट लगने से मोके पर ही मौत हो गई । गाँव के मुख्य बाजार में बसन्त लाल जैन के घर के पास बिजली विभाग का लोहे का पोल लगा हुआ है। पोल से दो बकरों के छूने से करंट लगा जिस पर मोके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना लगते ही ग्रामीणों ने पावर हाउस में फोन कर विद्युत लाइन को कटवाया । बिजली विभाग की लापरवाही से 2 बकरों के मर जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रमीणों का कहना है कि विभाग रख रखाव के नाम पर आये दिन बिजली की कटौती करता है । फिर भी ऐसे हादसे होते है मुख्य बाजार में काफी लोग शाम को उस पोल के पास किराना की दुकान के चबूतरे पर बैठते है । वहां किसी इंसान की भी जान जा सकती थी । वही ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि गांव में जहाँ लोहे के पोल लगे हुये है उसे चिन्हित कर बदला जाये । वही हादसे की सूचना मिलते ही विभाग का दल मोके पर पहुँचा है और फॉल्ट निकालने का कार्य कर रहा है ।