कान्हड़दास धाम रामद्वारा में शारदीय नवरात्रि पर करीब सौ वर्ष से चल रही अखंड रामधुन की शुरुआत
सागवाड़ा। कान्हड़दास धाम रामद्वारा में सुबह मे चातुर्मासरत संत पुनितरामजी महाराज के सानिध्य में सम्प्रदाय के सन्त रामकिशोरजी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण करने एवं पूजन के बाद आरती के बाद अखंड दिप प्रज्वलन के साथ ही शारदीय नवरात्रि पर करीब सौ वर्ष से चल रही अखंड रामधुन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर रामद्वारा सेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर वाडेल, प्रभुलाल वाडेल, हरिश्चन्द्र गुप्ता, दिनेश शर्मा, जयंतीलाल भावसार, दामोदर दलाल, राजेन्द्र शर्मा, बलभद्र नीम, प्रदीप भाटिया समेत महिला और पुरुष श्रद्धालू मौजूद थे।
उधर, नगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों पर नवरात्रि पर्व को लेकर विशेष साज सज्जा क़ी गई। मन्दिरो को आकषक रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है। नगर क्षेत्र के सलाटवाडा स्थित खोडियार माता मंदिर, पिपली चोक पर द्वारिकाधीश मंदिर, कंसारा चोक, वरदायिनी माता मंदिर, खटिकवाड़ा स्थित मंदिरो पर गरबा नृत्य का आयोजन होता आ रहा हैं, पर विगत दो वर्षों से कोरोना लहर के चलते गरबो का कार्यक्रम नही हो रहे है पर धट स्थापना के साथ विभिन्न दूसरे असयोजनो के साथ पंडितो के मंत्रोपचार के साथ पाठ पूजा की जा रही हैं।