सागवाडा।। कोरोना की तीसरी लहर की सबसे ज्यादा संभावना बच्चों पर बताई जा रही है और इसी कारण अब तक सरकार की ओर से स्कूलों को नहीं खोला है, लेकिन डूंगरपुर जिले के सागवाडा में एक सरकारी स्कूल का प्रशासन सरकार के आदेशों को नहीं मानता है और बच्चों को बुलाकर पढ़ाई करवाई जा रही है। मामला सागवाडा की पुनर्वास कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है | जहा पर स्कूल प्रबंधन की ओर से गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों की क्लासे ली जा रही है |
कक्षा में बच्चों के बीच न तो सोशल डिस्टेंसिंग थी और न ही कई बच्चों ने मास्क लगा रखा था, जबकि स्कूल खोलने को लेकर सरकार की ओर से अब तक किसी तरह की कोई गाइड लाइन नहीं है। बावजूद सरकारी स्कूल में बिना गाइड लाइन के कक्षाएं चलाकर सरकारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं बच्चो में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी हो सकता है। दूसरी ओर स्कूल में कक्षाएं चलने का मामला सामने आने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान ने एसडीएम सागवाडा को मामले की जांच के निर्देश दिए है। वहीं बताया जा रहा है कि इस स्कूल में 17 अगस्त से ही कक्षाएं शुरू कर दी गई है। स्कूल में 10वी व 12वी कक्षा के विद्यार्थियों को अल्टरनेट बुलाकर पढ़ाई करवाई जा रही है।
पूरा वीडियो देखें क्या कहना है पूरे मामले पर डायालाल पाटीदार संस्था प्रधान राउमावि पुनर्वास कॉलोनी का
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/DtbQP5LmbcE\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>