ओबरी। बोरखेड माली फ ला हाल निवास बरबोदनिया एक महिला ने अपने पति सहित परिवार को कुल नौ सदस्यों पर दहेज, शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करने एवं जेवर छीने व उसे खुर्दबुर्द करने का मामले के लेकर प्रार्थी ने पुर्व में पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर एवं वरदा थाने में रिर्पोट देने के बाद उपयुक्त कार्यवाही नहीं होने पर प्रार्थिया ने सागवाड़ा कोर्ट में परिवाद पेश कर उचित न्याय दिलवाने की मांग की। जिस पर कोर्ट ने हाल क्षेत्राधिकार एवं श्रवणाधिकारी ओबरी थाना में मामला दर्ज करने का आदेश दिया। जिस पर ओबरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया। हाल निवासी बरबोदनिया ने रिर्पोट देकर बताया कि उसका विवाह 15 वर्ष पूर्व सुखलाल के साथ जाति रितिरिवाजानुसार गांव बरबोदनिया मे सम्पन्न हुआ था। उसके पति सुखलाल से उन दोनों की दो संतान उत्पन्न हुई जिसमे से एक पुत्र की उम्र 12 वर्ष एवं दुसरा पुत्र की उम्र 7 वर्ष है। उसके पति के परिवार में कुल दस सदस्य है। उक्त सभी पति के साथ मिलकर उससे दहेज की एक लाख की मांग करते रहते है। साथ ही नही दे पाने की वजह से सभी आरोपी मिलकर लातो मुक्को से मुझसे मारपीट करते है और उसके टयुबवेल से पानी भी भरने नही देकर मानसिक व शारिरीक रूप से प्रताडित करते है। करीब तीन माह पूर्व उक्त आरोपियों ने मिलकर उससे दहेज के रूपये की मांग कर और नही दे पाने की वजह से सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर उसके दोनों पुत्र छिन लिए। उसका घरेलु सामान व जेवर छिनकर पहने हुऐ कपड़ों में घर से निकाल दिया। तब से वह अपने भाई के घर पर रह रही है रिर्पोट में बताया कि उसके स्त्रीधन के रूप मे सोने की बजंटी 1.50 तोला व चांदी के कडले व अन्य जेवर उन सभी ने छीन लिए और जिसको खुर्दबुर्द करने की पुर्ण कोशिश कर रहे है। पुलिस ने रिर्पोट के आधार पर पति सहित नौ जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।