सागवाड़ा ।। पुनर्वास कॉलोनी स्थित गणपति मंदिर चौकी पर सीआइ सुरेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक संपन्न हुई l पुलिस प्रशासन ने आगामी आने वाले उत्सवों के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उत्सव श्रद्धा से मनाएं लेकिन कोविड-19 लाइन की पालना सुनिश्चित हो तथा उसमें भीड़ अधिक नहीं हो l जन्माष्टमी पर्व पर मटकी फोड़ कार्यक्रम तथा गणपति उत्सव पर गणपति स्थापना सांकेतिक रूप से मनाए जाने के निर्देश दिए तथा गणपति पर प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति स्थापित करने पर सख्त पाबंदी रहने की बात कहीl महावीर जैन, ध्यानी लाल कंसारा, कन्हैया लाल व्यास, आकाश शाह , कृष्ण पाल सिंह चौहान सहित कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुलिस चौकी पर जाप्ता बढ़ाने तथा पूर्व में अनसुलझे केश को सुलजाने की मांग रखी l चौकी बीट प्रभारी यशपाल सिंह शक्तावत व भानु प्रताप सिंह ने कॉलोनी में वर्तमान स्थितियों की जानकारी दी l इस अवसर पर योगेश पंड्या, अरविंद चौबीसा, बंसीलाल पंचाल, विनोद भावसार, बालकृष्ण पटेल, सुख लाल पटेल, मंथन गुप्ता, राज