खस्ताहाल नेशनल हाईवे को लेकर प्रदर्शन, युवा कांग्रेस ने खड्डों में बैठकर धरना प्रदर्शन किया
सागवाड़ा। निवर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया के आह्वा पर खस्ताहाल नेशनल हाईवे 927 डूंगरपुर बांसवाड़ा को लेकर युथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया मंगलवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सागवाडा से गुज़र रहे हाईवे के गड्डों के पास बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी कर जम कर प्रदर्शन किया । ओर प्रधानमंत्री और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री का पुतला जलाया । कार्यकर्ताओ ने बताया कि मुख्य सड़क मार्ग पर एक- एक ,दो- दो फीट के गड्ढे पड़ गये है । विभाग किसी भी प्रकार की पेचवर्क का कार्य नही कर रहा है। जिससे दोनों जिलों के आमजन को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अतुल सारगिया, हरीश अहारी जिला परिषद सदस्य युवा नेता आदिश खोड़निया, अरविंद डामोर, जेठाना सरपंच कमलेश डामोर, उप सरपंच धीरज मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष एन एस यू आइ, प्रकाश मीणा, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश रोत, उप प्रधान नरेश पाटीदार, दक्षिण मंडल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन व्यास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य वासुदेव यादव, सुनील डिंडोर, गोविंद नाथ, दिनेश पाटीदार,रामेंग पाटीदार,गौरव पंड्या ,सोमेश्वर आहारी, विजय दर्जी सुरेश भट्ट, अनिल व्यास, प्रकाश भट्ट, अनिल आहारी राकेश डिंडोर महेश पाटीदार विक्रम अहारी,धना रोत, लोकेश रोत, होनहार पाठक, बंसीलाल खाट सहित यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।