ओबरी। उपतहसील मुख्यालय के विभिन्न मार्गो पर गन्दगी के आलम के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। कई बार कहने के बावजूद भी ग्राम पंचायत की ओर से सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं। ओबरी-फावटा-डेचा मुख्य मार्ग पर कई महीनों से साफ सफाई के अभाव में पुरी सडक़ पर गंदगी जमा हो गई, वहीं कुछ दुरी पर एक प्राईवेट स्कुल है। जहां कई बच्चे पढऩे के लिए जाते है। वह सभी बच्चे इसी मुख्य मार्ग से विद्यालय जाते है, परन्तु रास्ते में गंदगी की बदबू आने से बच्चों के स्वास्थ पर काफी खराब असर पड़ रहा है। बीरबलसिंह अहाड़ा, रामसिंह चौहान, मुकेश परमार, देवराम परमार, दिलकुश भट्ट, हुका, निर्भयसिंह चौहान सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की उदासिनता के चलते पुरी सडक़ कचरे से लदी पडी रहती है। उपतहसील मुख्यालय होने के बाद भी विभिन्न मार्गो में जगह-जगह पर गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। जिससे सरकार के दावे यहा सिर्फ फिसड्डी साबित हो रहे है। यहीं हालात राजपुत मौहल्ला, कल्लाजी मंदिर, ठाकुरजी मंदिर, वड़ीखण्ड़ माता मंदिर, कलालवाडा, ब्राहा्रम्ण मौहल्ला, जैन मौहल्ला सहित कई जगह के हैं। मार्ग के बीच नालीयों का गंदा पानी बहने से मार्ग पर गड्डे पड़ गए हैं जिसमें पानी भरा रहता हैं। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को कई बार सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है, परन्तु ग्राम पंचायत के कान पर जू तक नहीं रेंगी हैं। इससे ग्रामीणों में ग्राम पंचायत के प्रति रोष हैं। मुख्य बस स्टेण्ड बाजार पर नालीयों का गंदा पानी बहने से सडक़ पर फिसलन जैसा होने से कई हादसे हो चुके है हाल ही में एक महिला बीच सडक पर फिसल गई, जिससे उसका हाथ टुट चुका है।