सरोदा| राउमावि गडाझूमजी मे पीईईओ अधीनस्थ प्रधानाध्यापक व शाला दर्पण प्रभारीयो की बैठक गुरुवार को पीईईओ प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र बुनकर की अध्यक्षता एवं धवल कुमार डामोर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई।बैठक में रमेश चन्द्र बुनकर ने वीसी मे दिये गये निर्देशो की पालना एवं प्रवेशोत्सव प्रथम चरण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए, जिसमें ,स्माईल आओ घर मे सीखें,क्विज प्रतियोगिता शिक्षादर्शन,शिक्षावाणी, हवामहल कार्यक्रम , कक्षा मेपिंग व विषय मेपिंग,अभिभावक सम्पर्क रजिस्टर संधारण, गृह कार्य जाँच,अनामांकित व ड्राप आउट बालकों को विद्यालय से जोडना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं कार्य पुस्तिका वितरण, बालिका शिक्षा बुनियादी कार्यक्रम,निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करना, आँन लाईन उपस्थिति नियमित करना, पौधारोपण,विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति आवेदन, साईकिल वितरण, आपकी बेटी योजना, स्काउट-गाईड का प्रभावी आयोजन,दैनिक डायरी संधारणआदि निर्देशो की पालना एवं कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश दिये।पोर्टल प्रभारी धवल कुमार डामोर ने वेतन संबंधी आँटो प्रोसेस,शाला दर्पण संबंधित, ब्लाक रेकिग बढाने संबंधी जानकारी प्रदान की गई।कार्यालय प्रभारी लक्ष्मण लाल रेबारी ने कार्यालय संबंधी, नामांकन अभिँवृदी ,प्रवेशोत्सव एमडीएम की जानकारी दी।बैठक मे भूपेश पंड्या, विनोद पाठक,मुकेश शर्मा, कान्तिलाल कटारा,सुभाष चन्द्र , हरिशंकर रोत,दिनेश डेडोर, नारायण लाल उपाध्याय, राजेश पंड्या, खुशपाल जैन,कुणाल जोशी कारूलाल डामोर,कान्ति लाल रोत ,भूमिका शर्मा,विधी जोशी,लीला रेबारी उपस्थित थे।संचालन धवल कुमार डामोर ने किया।आभार भूपेश पंड्या ने जताया।