सागवाडा ।। क्षेत्र के जेठाना गांव निवासी तारा पिता डूंगरजी बुनकर ने गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की इको फ्रेंडली मिट्टी की मूर्ति बनाकर पर्यावरण के लिए अनूठा संदेश प्रदान किया है। तारा बुनकर बताती है कि इस समय गणेश चतुर्थी आने पर गणेश स्थापना जोरों पर है इसलिए इको फ्रेंडली गणेश जी की स्थापना को प्राथमिकता देनी चाहिए।
क्योंकि प्लास्टिक ऑफ पेरिस से बनी हुई मूर्तियां पानी में मूर्ति विसर्जन के बाद गूल नहीं पाती है जिसके कारण वहां पानी में रहने वाले जीव जंतु को भी काफी नुकसानदायक वह प्रभावित करते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर प्रत्येक व्यक्ति को इको फ्रेंडली गणेश की स्थापना की जानी चाहिए क्योंकि इन मूर्तियों का विसर्जन होने के पानी में आसानी से गूल जाती है चित्रकला में भी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है बालिका
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/7Uu-daPTNXo\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>