सरोदा| गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कराडा में कक्षा 9 से 12 के चयनित विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता एवं भजन प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी शिक्षक तुलसीराम ठाकुर के निर्देशन में किया गया। निबंध का विषय था वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधीवाद की प्रासंगिकता। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता प्रभारी हिना पाठक के मार्गदर्शन में 55 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।परिणाम तैयार करता पंकज पंड्या द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार जूनियर वर्ग में प्रेम पाटीदार प्रथम एवं शिवानी यादव तथा भूमिका ननोमा द्वितीय रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में हेमंत पाटीदार प्रथम तथा रोशन यादव एवं मुस्कान पंचाल द्वितीय रहे। इन विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सुथार ने पारितोषिक वितरण करते हुए गांधीवाद की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए ।द्वितीय चरण में भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गांधी जी के प्रिय भजनों का समूह वार प्रतियोगिता हुई। जिसमें 7 ग्रुप ने भाग लिया प्रथम स्थान पर ग्रुप 2 धर्मिष्ठा एवं दल,द्वितीय स्थान पर ग्रुप एक भाग्यश्री पाटीदार एवं दल ग्रुप 4 प्रियंका यादव एवं दल रहे ।जिन्हें प्रथम सहायक गटू लाल पाटीदार ने पुरस्कार प्रदान किए ।तत्पश्चात महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय के निर्देशन में सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांतिलाल बलाई ,जयंत पाठक, चंद्रकांत व्यास ,मनोज पाटीदार ,प्रवीण रावल, धनपाल मीणा,नीतिन द्विवेदी, हिमांशु जोशी,डायालाल कोठारी, तुलसी पाटीदार, सहित समस्त अध्यापकों ने भाग लिया तथा सहयोग प्रदान किया ।हिना पाठक ने आभार एवं तुलसीराम ठाकुर ने संचालन किया।