गामडा ब्राह्मणिया मोड़ पर बस ओर मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत, 2 युवकों की मौत।

On

सागवाड़ा। डूंगरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार मध्य रात्रि सड़क हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई।

पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र सोलंकी के अनुसारी गोवाड़ी निवासी अरविन्द पुत्र कचरुजी पाटीदार ने दी रिपोर्ट में बताया कि छोटा भाई गोवाड़ी निवासी कमलेश (३४) पुत्र कचरुजी पाटीदार काका का लड़का दिलीप पुत्र भगवतीलाल पाटीदार की मोटर साइकिल लेकर रात करीब १० बजे उसके दोस्त गोवाड़ी निवासी रोशन (२६) पुत्र कालुराम पाटीदार के साथ नन्दौड़ गांव में गरबा देखने गया था। दोनों गरबा देखकर मध्य रात्रि सवा बारह बजे रवाना हो गोवाड़ी मोटर साइकिल से लौट रहे थे। रात करीब साढ़े बारह बजे गामडा ब्राह्मणिया मोड़ पर पहुचे। सामने से एक निजी बस का चालक तेज गति व गलफत लापरवाही से चलाता हुआ व गलत साईड टक्कर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। बस ने मोटर साइकिल तथा सवारों को करीब २० से ३० फीट तक घसीटता हुआ ले गया। अरविन्द एवं कमलेश पुत्र शिवराम पाटीदार गोवाड़ी मौके पर ही थे तथा दौड़कर पास में जाकर देखा। कमलेश व रोशन पाटीदार के शरीर पर गभीर चोंटे आने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बस की टक्कर से दोनों के शरीर क्षत विक्षित हालात में हो गए थे। यूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कमलेश व रोशन की शव को 108 एबुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाए। प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा चिकित्सालय में मौजूद रहे। गुरुवार सुबह में एसआई गोपाललाल शर्मा में पंचनामा तैयार कर तथा परिजनों से रिपोर्ट लेकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बस एवं मोटर साइकिल को जब्त कर पुनर्वास कॉलोनी चौकी में रखवाई।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV