गामडा ब्राह्मनिया में जलदाय विभाग की लापरवाही से बस स्टेंड मुख्य सड़क खड्डों में तब्दील, युवाओ ने सड़क के खड्डों को रेत गिट्टी से भरा
On
By वागड़ संदेश
- – पेयजल की पाइपलाइन कई महीनो से क्षतिग्रस्त – व्यर्थ बह रहा है पिने का पानी – गामडा ब्राह्मनिया के युवाओ ने सड़क के खड्डों को भरा सागवाड़ा। गामड़ा ब्राह्मनिया से ओबरी मुख्य सड़क पर जगह जगह खड्डे होने के चलते आवागमन बाधित हो रहा है। साथ ही दुपहिया वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गामड़ा ब्राह्मानिया बस स्टैंड पर जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन पिछले कई महीनो से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते कई महीनो से पानी मुख्य सड़क पर आ रहा है। और पानी के सड़क पर आने से जगह जगह बड़े बड़े खड्डे हो गए है। जिसकी वजह से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गामड़ा ब्राह्मानिया में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से पानी व्यर्थ सड़क पर बह रहा है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी विभाग की आँख नहीं खुली है । जहा एक ओर कमजोर मानसून होने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है वही विभाग की अनदेखी के चलते हजारो लीटर पानी व्यर्थ सडको पर बह रहा है।
जलदाय विभाग की लापरवाही से टूटी सड़क पर गाँव के युवाओ ने की मरम्मत
गामड़ा ब्राह्मानिया बस स्टैंड पर जलदाय विभाग की लापरवाही से टूटी मुख्य सड़क को सोमवार को गाँव के युवाओ ने मिट्टी और रेत गिट्टी से भर दिया। गामडा गाँव में पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन विगत कई महीनो से टूटी हुई है और पूरा पानी मुख्य सड़क, खेतो में व्यर्थ बह रहा है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/bpaZcbtaPpA\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...