गामड़ा ब्राह्मणिया में 65 वीं जिला स्तरीय रामावि/उमावि छात्र छात्रा बैडमिंटन टेबल टेनिस 17 एवं 19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता 25 से, तैयारी को लेकर हुई बैठक
सागवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ा ब्राह्मणिया में शिक्षा विभाग द्वारा 25 अक्टूबर से आयोजित 65 वीं जिला स्तरीय रामावि/उमावि छात्र छात्रा बैडमिंटन टेबल टेनिस 17 एवं 19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता हेतु पहली तैयारी बैठक उपसरपंच महेन्द्र उपाध्याय, एसडीएमसी के सदस्य दीपसिंह चौहान, चन्द्रवीरसिंह चौहान, पीटीए के अध्यक्ष देवीसिंह चौहान, शिक्षाविद डॉ. नटवरलाल उपाध्याय, वार्ड पंच शांतिलाल पाटीदार, नाथूलाल पाटीदार के आतिथ्य हुई। प्रधानाचार्य कोदरलाल पाटीदार ने स्वागत करते हुवें आसन्न खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हर सम्भव सहयोग करने की बात कही। बैठक में डॉ. नटवरलाल उपाध्याय ने प्रथम दिन के भोजन, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी छात्र छात्राओं को दूसरे दिन का भोजन लालशंकर शिवराम पाटीदार की तरफ से कराया जायेगा। तीसरे दिन का भोजन प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा तथा चौथे दिन का भोजन चंदनसिंह चौहान की तरफ से देने की घोषणा की गई।
ग्राम पंचायत ने टेण्ट पाण्डाल, माइक, बिछात कुर्सिया एवं मैदान समतलीकरण, मोतीलाल कलाल ने पारितोषिक वितरण, ए-वन कार डेकोर सागवाड़ा के मालिक पंकज पाटीदार ने टीटी का एक टेबल सेट, मुस्ताक खां पठान ने बैडमिंटन खेल के चार मैदानों की समस्त सामग्री मय पोल, लेम्पस अध्यक्ष जगदीश जोशी ने उद्घाटन समारोह हेतु जलपान, हीरालाल प्रजापत ने अल्पाहार, ठाकुर कमलजीतसिंह चौहान ने चारों दिन पेयजल हेतु आरओ वाटर, ठा. विरसिंह शंभुसिंह चौहान ने चारों दिन के लिये चाय व्यवस्था की घोषणा की। वीरमल ननोमा, मनोहरलाल जोशी तथा नीलेश प्रवीण उपाध्याय ने ग्यारह ग्यारह रुपये भेट किये। देवजी भाई प्रजापत, दिनेश प्रजापत, नाथू बादरजी, वेलजी बादर, कपिल जोशी, गौतम कचरुजी, गणेशलाल उपाध्याय ने पाच पाच हजार रुपया प्रदान किया। इसके अलावा भी गोविन्द प्रजापत, हरीश जोशी, भगवानलाल यादव, वासुदेव कमजी पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार, वासुदेव अमरजी, रमनलाल कलाल, मोहनलाल प्रजापत, लोकेश पाटीदार, धर्मेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, बापूलाल भट्ट एवं अन्य ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक केंद्रीय समिति का गठन किया जिसमें सरपंच कुसुम परमार, देवीसिंह, नटवरलाल उपाध्याय, दीपसिंह चौहान, जगदीश जोशी, नाथूलाल पाटीदार, मोतीलाल मोडपटेल, चंदनसिंह चौहान, महेन्द्र उपाध्याय, हीरालाल प्रजापत, कांतीशंकर उपाध्याय, चिराग मेहता, राजेश पाटीदार, पंकज पाटीदार, मुश्ताक खान पठान, पवन पण्ड्या, बालकृष्ण, हरीश जोशी, जितेंद्रसिंह, शांतिलाल पाटीदार, दशरथसिंह, मनोहर जोशी, गिरिराजसिंह तथा वीरसिंह चौहान शामिल हैं। बैठक का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरिशचन्द्र पाटीदार ने तथा आभार पंकज कुमार उपाध्याय ने व्यक्त किया। शेलेश पाटीदार, प्रवीण उपाध्याय, दिनेश जोशी, देवीलाल यादव, मुनव्वर खा पठान, वाला यादव, धर्मेश पाटीदार, हरीश प्रजापत उपस्थित थे।