गायत्री शक्ति पीठ सागवाड़ा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ श्री हनुमान जी महाराज भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिसंबर के अंतिम सप्ताह में .
सागवाड़ा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा मैं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, राजस्थान प्रांत के सभी जिला समन्वयको, का सम्मेलन, गायत्री माता एवं प्रज्ञैश्वर महादेव का पाटोउत्सव के साथ श्री हनुमान जी की विग्रह खफामारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा का भव्य एवं दिव्य आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रांत के महामहिम राज्यपाल महोदय श्री कलराज जी मिश्र एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष महोदय डॉक्टर सीपी जोशी साहब ने आने की सहमति प्रदान की है।
शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री लक्ष्मी शंकर पाटीदार एवं सहायक प्रबंध ट्रस्टी श्री नारायण पंड्या ने बताया कि यह कार्यक्रम अद्भुत संपन्न होगा जिसमें कोरोना संक्रमण के निवारण हेतु राष्ट्र कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की आहुतियां यज्ञ भगवान को समर्पित की जाएंगी कोरोना के पश्चात राजस्थान प्रांत का यह बड़ा कार्यक्रम पहली बार संपन्न होगा जिला व्यसन मुक्ति आंदोलन के प्रभारी दीपक जोशी एवं सचिव ट्रस्टी किशोर कुमार भट्ट ने बताया कि पूर्व में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या एवं श्रद्धैया शैल जीजी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया गया है उन्होंने भी अपनी अनौपचारिक स्वीकृति प्रदान की है। गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा उपजोन के रूप में कार्य कर रहा है उपजोन मुख्यालय उदयपुर के शाखा के रूप में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही जिले में ग्रहै ग्रहै यज्ञ, ग्रहै ग्रहै गायत्री, हरीतिमा संवर्धन, व्यसन मुक्ति आंदोलन, का कार्य किया जा रहा है उप जॉन के समन्वयक शिवराम कलाल ने बताया कि शक्तिपीठ केंद्र पर प्रत्येक माह की 21 तारीख से 30 तारीख के मध्य नौ दिवसीय निःशुल्क आवासीय शरीर शुद्धि, मनी शुद्धि, एवं आत्म शुद्धि के कैंप लगाए जाते हैं जिसमें गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, से शिविरार्थीयों ने अभी तक भाग लिया है यह शिविर अपने आप में अनूठा शिविर है जिसमें साधना से साधक तप से तपस्वी एवं योग से योगी बनने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाता है लाइलाज बीमारियों का निदान इस केंद्र पर निःशुल्क 9 दिवस के भीतर किया जाता है एवं कई शिविरार्थीयों ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि लंबे समय से एलोपैथिक चिकित्सा का सहारा लेकर जी रहे लोगों ने केवल 9 दिनों में प्राकृतिक चिकित्सा की शरण में जा करके अपने आप को स्वस्थ तंदुरुस्त किया है दिसंबर माह में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जल्द ही ट्रस्ट मंडल, दिया ग्रुप, युवा मंडल, महिला मंडल, शक्तिपीठ से जुड़े प्रज्ञा मंडल, नवचेतना केंद्र, की जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन शक्तिपीठ पर किया जाएगा। साथी दिसंबर में होने वाले आयोजन को लेकर तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी गई है श्री हनुमान जी महाराज का मंदिर तैयार हो गया है।