गोवाडी में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित, हाथों हाथ निपटाए कई कार्य
सागवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवाडी में बुधवार को प्रशासन गांवा के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न विभागाधिकारियों की मौजूदगी में हाथों हाथ काम निपटाए। उपखण्ड अधिकारी राजीव द्विवेदी, तहसीलदार मयूर शर्मा, विकास अधिकारी सुनील शाह व प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में 6 जन्म प्रमाण पत्र, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र व 1 विवाह पंजीयन किया गया। वहीं 92 लोगों को पट्टे जारी किए गए। 2 नए जॉबकार्ड जारी किए व 1331 जॉबकार्ड सत्यापित किए। नरेगा साफ्टवेयर में 914 लोगों के मोबाईल नंबर अपलोड किए। शौचालय विहिन 5 परिवारों को चिन्हित किया तथा 9 पट्टो का नवीनीकरण किया गया। 22 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 2 लोगों को पौध संरक्षण के लिए यंत्रों का अनुदान व 4 किसानों को पाईप लाईन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। जलदाय विभाग द्वारा मरम्मत योग्य 3 हेडपंपो को चिन्हित किया। विद्युत विभाग द्वारा 7 त्रुटीपूर्ण मीटरों की समस्या का निपटारा किया वहीं ढीले तारों व लोड संबंधी समस्याओं का भी निपटारा किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 5 पेंशन स्वीकृतियां व 3 पालनहार स्वीकृतियां जारी की गई। राजस्व विभाग द्वारा 28 नामांतरण व 9 अभिलेख शुद्धिकरण के प्रकरण निपटाए। इस अवसर पर सरपंच पुष्पादेवी सरपोटा, उप सरपंच वासुदेव पाटीदार, प्रभारी हेमंत भावसार, ग्राम विकास अधिकारी विरेन्द्र जैन, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अरविंद पाटीदार, प्रधानाचार्य राकेश सेवक, भू अभिलेख निरीक्षक मुकेश भोई, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कर्मवीरसिंह, सहित चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि कई विभागों को अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।