सागवाड़ा। सागवाड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत गोवाड़ी में घर घर ओषधि योजना के तहत गुरुवार को सागवाड़ा प्रधान ईश्वरलाल सरपोट के सानिध्य मे ग्रामीणो को औषधीय पौधों का वितरण किया गया। औषधीय पौधों में गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा व कालमेघ जैसे पौधो का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधान ईश्वर सरपोटा ने बताया की कोरोना से बचने के लिए व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रति घर चार ओषधि पौधो का वितरण किया जा रहा है जिससे लोगो मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ सके। प्रधान ने बताया की सरकार द्वारा घर घर ओषधि योजना का शुभारंभ कर नागरिको को जागरूक करने की एक अच्छी पहल की है। इस योजना के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रख पाएंगे। कार्यक्रम मे सागवाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील शाह, सरपंच पुष्पा सरपोटा, उपसरपंच वासुदेव पाटीदार, समस्त वार्ड मेंबर सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।