ग्राम पंचायत सिलोही के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी परिसर में हुआ पौधरोपण।
सागवाड़ा। उपखंड की ग्राम पंचायत सिलोही में ग्रामीणों व भामाशाहो के सहयोग से संचालित स्वामी विवेकानन्द लाइब्रेरी परिसर में रक्षाबंधन पर सिलोही ग्राम पंचायत व युवाओं के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया। इस दौरान लाईब्रेरी संचालक प्रियेश पाटीदार व राहुल सेवक ने बताया कि ग्राम पंचायत सिलोही व गाँव के युवाओ ने रक्षाबंधन पर लाइब्रेरी परिसर में ओषधिय पौधो का पौधरोपण किया गया। वही ग्राम पंचायत द्वारा समस्त ग्रामवासियों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की गई।
पौधरोपण कार्यक्रम में उपसरपंच रमणलाल पाटीदार, विनोद , धनेश्वर ,राहुल, प्रियेश,जयप्रकाश ,दिनेश , जयेश , कांतिलाल, मनोज, नरेश, योगेश, अभिलाष, देवीलाल, जगदीश , नकूल , विजेश, लोकेश, चिन्तन, विशाल, प्रशांत, प्रतीक, प्रदीप बारोट, पंकज , भरतलाल ,गणेश,भरत,हार्दिक, निकुंज सेवक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर लाइब्रेरी संचालक राहुल सेवक व प्रियेश पाटिदार ने बताया कि गाँव में विभिन्न प्रतियोगिताओ की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए समस्त सुविधायुक्त यह लाइब्रेरी विगत 2 वर्ष से भामाशाहो के सहयोग संचालित है जहा पर गाँव के कई अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ का अध्ययन करते है यहाँ पर बच्चो के पढने के लिए उपयुक्त संसाधन उपलब्ध है।