सागवाड़ा। आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ की बैठक चितरी व रातडिया केन्द्रो की आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता, साथिन,आशा सहयोगिनियो की रखी गई। जिसमें कर्मचारियों की समस्याओ के समाधान पर आपसी संवाद किया गया। भारतीय मजदूर संघ की जिला टोली में केन्द्रो का दौरा रसिला जैन,लक्ष्मी पंड्या, भारती मेहता व पूर्व जिला अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सोमपुरा ने कर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। टोली ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों को 1975 से मानदेय देकर भारी काम करवाये जा रहे है पर वेतन के बदले मामुली मानदेय दिया जा रहा है। यही कर्मचारी महामारी,सुखा,अतिवृष्टि, कुपोषण,गर्भवती महिलाओं, टीकाकरण अभियान की नींव हैं। अत: इन्हें स्थाई कर्मचारी घोषित कर नियमित वेतन दिया जावे । न्युनतम वेतन 18 हज़ार दिया जाने मांग और स्थाई करने की मांग की । आंगनवाडी कर्मचारियों के रिक्त पदों को आंगनबाड़ी में कार्यरत योग्यताधारी महिला कर्मचारियों से भरा जाने मांग की । चितरी से माहेश्वरी, दुर्गा व रातडिया से अंजना राणा,रमिला बामणिया को संगठन के दायित्व दिये गये ।