विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सागवाड़ा की ओर से ज्ञापन सौंपा
सागवाड़ा। जम्मू कश्मीर में नृशंस भारतीयों की विशेष रुप से हिंदुओं की आतंकवादियों के द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सागवाड़ा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया।शनिवार को उपखंड मुख्यालय सागवाड़ा पर उपखंड अधिकारी के नाम महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। विहिप के विभाग सह मंत्री नरेंद्र भगत, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश व्यास , बजरंग दल जिला संयोजक पंकज पाटीदार, नगर सयोजक शिवांग पंवार व विभिन्न हिंदूवादी संगठनों भूपेश पवार श्याम भट्ट, नयन कटारा, दशरथ खटीक कमलेश रावल, सांसद कनकमल कटारा सहित सैकड़ों विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, नृशंस हत्या बंद हो, दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे… नारे लगाते हुए गोल चौराहे से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया गया। गोल चौराहे पर पाकिस्तान के झंडे को जलाया गया। केंद्र सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने की मांग की। पाकिस्तान को करारा जवाब और सबक सिखाया जाने की मांग की गई। कश्मीर घाटी में हिंदुओं के पुनर्वास व उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं हिंदुओं की लगातार चुन-चुन कर हो रही नृशंस हत्याओं पर लगाम एवं उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की।