बेटी को घर बनाने 1 लाख और उधारी के 40 हजार चुकाने पीटीआई ने बैंक से 1.40 लाख निकाले, बदमाश बैग लेकर फरार, मॉ की आधा टोला सोने की डोडी भी गई, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
डूंगरपुर। सागवाडा नगर में बुधवार को बदमाशो ने एक बैंक के बाहर से शारीरिक शिक्षक के 1.40 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में मॉ के आधा तोला सोने के आभूषण भी थे, जो रुपयों के साथ ही चोरी हो गए। घटना के बाद अब पुलिस बैंक समेत आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है, जिसमें तीन बदमाश दिखाई दे रहे है।
पीड़ित शारीरिक शिक्षक वासुदेव बलाई निवासी जेठाना ने सागवाडा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसे 1 लाख 40 हजार रुपयों की जरूरत होने के कारण सागवाडा के एसबीआई बैंक गया। चैक से उसने 1 लाख 40 हजार रुपये निकाले और बैग में रखे। बैंक से बाहर निकलकर उसने रुपयों से भरे बैग को बाइक के पीछे एंगल में रखा और फिर बाइक स्टार्ट कर जाने लगे। इसी दौरान पीछे से किसी ने 1.40 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। करीब 50 फ़ीट आगे जाते ही बैग पार होने का पता चला तो बाइक वही रोककर आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद वह वापस बैंक में गया और बैंककर्मियों को भी जानकारी दी।
शारीरिक शिक्षक वासुदेव बलाई ने बताया कि 1.40 लाख रुपयों में से 1 लाख रुपये उसे बड़ी बेटी निशा को घर बनाने के काम के लिए देने थे। जबकि 40 हजार रुपये की उधारी चुकाने के लिए निकाले थे। उसी बैग में मॉ की आधा तोला सोने की डोडी भी थी, जिसे भी बदमाश ले गए। घटना के बाद पीटीआई वासुदेव सागवाडा थाने पंहुचे ओर पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने घटना को लेकर बैंक के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जिसमें 3 बदमाश युवक नजर आ रहे है जो पीटीआई के बैंक से रुपये निकालते समय नजर रख रहे है। वासुदेव के बाहर निकलते ही बदमाश भी बाहर आ गए और फिर बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस अब बदमाशो की तलाश में जुट गई है।