ज्ञानपुर गाँव में एक बेटे ने पिता की हत्या की, हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डूंगरपुर। जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गाँव में एक बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार ज्ञानपुर निवासी 60 वर्षीय सुखलाल ननोमा व उसके बेटे रमेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शराब के नशे में रमेश ने अपने पिता सुखलाल के साथ, लात घुसो से जमकर मारपीट की। इस दौरान सुखलाल की मौत हो गई। इधर घटना के बाद रमेश मौके से फरार हो गया। वही सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा। वही आरोपी बेटे रमेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर सघनता से आरोपी की छानबीन चुरू कर दी। गठित टीम द्वारा अभियुक्त रमेश को पुलिस हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त रमेश से पूछताछ जारी है।