ओबरी। क्षेत्र में 10 दिनों के बाद दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। रविवार को दो घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे मुरझाई फसल फिर से खिल गई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान काफी चिंतित थे। इस कारण हर दिन रामायण पाठ समेत हवन किए जा रहे थे। वहीं तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। पिछले कई दिनों से तेज उमस भरी गर्मी के चलते जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित था, लेकिन रविवार को आकाश में काले घने बादलों के आ जाने से मौसम ने एक बार फि र करवट ली। दूसरी तरफ ओबरी कस्बे के बस स्टेण्ड़ बाजार में जल भराव हो गया जिससे मार्ग पर दुपहिया और पैदल जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पडा।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/EVciiUnJo-E\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>