डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए करीब 9 करोड रुपए का हुआ बजट स्वीकृत
डूंगरपुर। जिले के डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर में बारिश के बाद टूटी सड़कों को मरम्मत करने का काम शीघ्र ही शुरू होगा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के तहत जिले की दोनों निकायों में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए करीब 9 करोड रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि डूंगरपुर शहर में 29 सड़कों के लिए 4 करोड़ 87 लाख ओर सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में 32 सड़कों की मरम्मत के लिए 4 करोड रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। आयुक्त नरपत सिंह ने बताया कि डूंगरपुर शहर के भीतरी इलाकों में आगामी दिनों मैं पेयजल योजना और सीवरेज का काम होना है इसलिए पुराने शहर की सड़कों की मरम्मत इस बजट से नहीं की जाएगी वही शहर के बाहरी इलाकों में 4.87 करोड़ की लागत से करीब 20 किलोमीटर की सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा वही सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में भी 4 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है। आयुक्त ने बताया कि दोनों शहरों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वहीं दिसंबर माह के अंत तक कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।