दिपावली से पहले सागवाड़ा शहर में पालिका खोलेगी 2 जनता क्लिनिक, वार्ड नंबर 15 रामद्वारा के पीछे और वार्ड नं 27 हरिजन बस्ती में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे
सागवाड़ा। शहर की जनता को अपने मोहल्ले अपनी कॉलोनी में स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इस उदेश्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका शहर में 2 जनता क्लिनिक की शुरुआत करेगी। दिपावली से पहले शहर वासियों के लिये जनता क्लिनिक की शुरुआत कर देगी। नगरपालिका ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर जनता क्लिनिक की शुरुआत करने की जानकारी दी है।
पालिकाध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि सागवाड़ा में वार्ड नंबर 15 रामद्वारा के पीछे और वार्ड नं 27 हरिजन बस्ती में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे। यहां बने सामुदायिक भवनों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। खोडनिया ने बताया कि कहा हमारा मकसद जनता को उसके घर के पास इलाज मिले उसे दिनभर बड़े अस्पतालों के धक्के और लाइनों में नहीं लगना पड़े इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने जनता क्लिनिक की शुरुआत कर रहे है । सरकार चाहती है राजस्थान के लोग निरोगी रहें।
शुरुआत में नर्सिंग स्टाफ लगेगा
दोनों जनता क्लिनिकों पर प्राथमिक उपचार से लेकर दवा वितरण और कुछ आवश्यक जांच भी हो सकेगी । शुरुआत में क्लिनिक में वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ और सहयोगी नियुक्त रहेगा। ये वार्ड में स्वास्थ्य सर्वे और चिकित्सा से जुड़े अन्य कार्य भी करेंगे।
स्वास्थ्य और स्वस्थ सागवाड़ा को लेकर नगर पालिका नवाचार कर रही है। नगरपालिका चुनाव में हमने जनता क्लीनिक का वादा किया था। दिपावली से पूर्व 2 वार्डों में इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। इसके लिए दो सामुदायिक भवन चिकित्सा विभाग को दिए जा रहे है। - नरेन्द्र खोडनिया, अध्यक्ष नगर पालिका सागवाड़ा
जनता क्लीनिक खोलने के लिए चिकित्सा विभाग तैयार है। नगरपालिका अध्यक्ष से इस बारे में चर्चा हो गई है। विभाग की तैयारी पूरी है। भवन मिलते ही हम वहां चिकित्सा सेवाएं देना शुरू कर देंगे। - डा. राजेश शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डूंगरपुर