डूंगरपुर।। जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के फावड़ा गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है | एक महिला ने घर में रखी घास में आग लगाकर वह खुद जिंदा जल गई। वही घर मे बंधी एक बकरी भी जल गई। सागवाडा पुलिस के अनुसार हितेश ननोमा निवासी फावटा ने रिपोर्ट दी है की उसका भाई अमृतलाल ननोमा गुजरात में मजदूरी करता है। वहीं उसकी भाभी हंता ननोमा उम्र 35 वर्ष अपने 5 बच्चों के साथ घर पर रहती है। भाभी मानसिक रूप से बीमार है। हन्ता ने घर में रखी घास में आग लगा दी और खुद भी जिंदा जल गई। घर में आग की लपटें देख खाट पर सो रहे बच्चें उठ गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग दौड़कर पंहुचे और घर में फंसे बच्चों को बाहर निकाला |
वहीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण हंता गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसे गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से रैफर कर दिया। वहीं डूंगरपुर अस्पताल में जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। वहीं बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। घटना को लेकर परिजनों ने किसी भी तरह के संदेह से इंकार कर दिया, जिस ओर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।