जिले की दिवडा बड़ा ग्राम पंचायत के युवाओं ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याण की योजनाओं से खुश होकर डूंगरपुर जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में कई कार्यकर्ता शामिल हुए ।सभी युवाओं ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करते हुए राज्य सरकार की हर जन कल्याण योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर युवा नेता सुनील कुमार डेंडोर और गोविंद नाथ रावल की अगुवाई में युवा नेता विनोद पंड्या सहित पूरी कार्यकारिणी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भंवर लाल रोत, शिवा रोत, प्रभु रोत ,गणेश रोत, कांजी रोत,तुलसी रोत,कपिल जोशी,भगु भाई,शंकर भाई,गुलाबजी रोत, लक्ष्मण डेंडोर, मोतीलाल, वासु भाई, उमेश, कचरा पारगी,हीरालाल,मोहन भाई,रूपा बाई रोत,हलिया भाई,तुलसीराम रात,कांतिलाल जोशी,संजय कुमार,प्रकाश जोशी, राजेंद्र, अंकित,भारत जोशी, प्रतीक,हेमंत, राहुल नाथ रावल,नर्मदा शंकर जोशी राजेश सेवक,हर्ष पंड्या, धर्मेश पंड्या, कांति भोई, कन्हैयालाल डिंडोर, गोविंद भाटिया, उमेश, कचरा पारगी,हीरालाल, मोहन भाई,रूपा बाई रोत, हलिया भाई, तुलसीराम रोत, कांतिलाल जोशी,संजय कुमार, प्रकाश जोशी,राजेंद्र, अंकित, भारत जोशी, प्रतीक, हेमंत सहित कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास रखते हुए अपना समर्थन और विश्वास जताया।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/VKk9jRfEV5Q\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>