नगरपालिका सागवाड़ा की साधरण सभा बैठक हंगामेदार रही, पक्ष विपक्ष में विकास के मुद्दों पर जोरदार हुई तकरार।
सागवाड़ा। नगर पालिका सागवाड़ा की बैठक सोमवार को नगरपालिका के सभा भवन में आयोजित हुई। एमएलए रामप्रसाद डेडोर, एसडीएम और कार्य वाहक ईओ राजीव द्विवेदी, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्माईल घांची, नेता प्रतिपक्ष हरिश्चन्द्र सोमपुरा के आतिथ्य में हुई बैठक में एमएलए डेडोर ने कहा कि नगर का विकास होना चाहिए पर गरीब लोगों का नुकसान नही होना चाहिए। जो प्लांनिग सागवाड़ा नगर पालिका की बनती है उसकी जानकारी होनी चाहिए। वंचित शोषित हो वह व्यक्ति यह आकर बात नही कर सकता, उसके साथ धोखा नही होना चाहिए। पालिकाध्यक्ष खोड़निया ने हम किसी आदिवासी की जमीन बेदखल नही किया हैं, और ऐसी कोई योजना भी नही हैं जिसमे आदिवासी या किसी अन्य को बेदखल कर विकास करना पड़े। उन्होंने कहा कि नगरपालिका मिनी सचिवालय निर्माण के लिए 7-8 बीघा भूमि चिन्हित करने जिसमे नगरपालिका का भवन के साथ अन्य राजकीय कार्यालय और कर्मचारी आवास निर्माण पर चर्चा हुई, जिस पर विपक्ष मंगलेश वाडेल, संजय जैन,प्रतिपक्ष के नेता समेत भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध जताते हुए इसे अगली बैठक के लिए सुरक्षित रखने को कहा पर बोर्ड ने इसे अगली बैठक तक सुरक्षित नही रखते हुए पारित कर दिया। भाजपा पार्षदों में मिनी सचिवालय के लिए भूमि का चयन कहां किया गया है उसने पर चयन होने पर बता देने की बात कहते हुए प्रस्ताव को पारित कर दिया। इस अवसर पर सुमन गुप्ता, मीना सेवक, श्रद्धा पंचाल, कल्पना जोशी, प्रदीप जोशी, किशोर भावसार, विमल कलासुआ, इंद्रजीत मकवाना, मोहम्मद पीठ सहित नगरपालिका के 35 वार्डो के पार्षद ओर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।