सागवाड़ा। नवरात्री पर्व पर आतिशबाजी व रावण दहन पर पुरी तरह से प्रतिबन्धन रहेगा। थाना परिसर में सोमवार शाम को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नवरात्री मंडल के प्रतिनिधियो व सीएलजी मेबर की बैठक में सागवाड़ा उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी और थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी की उपस्थिती में आयोजित हुई। थाना प्रभारी सोलंकी ने कहा की सरकार के आदेश के अनुसार कोविड गाईड लाइन की पालना में इस वर्ष ाी नवरात्री पर्व पर सार्वजनिक स्थलो एवं अन्य किसी स्थल पर गरबा रास का आयोजन नही किया जायेगा तथा किसी प्रकार के साउण्ड का उपयोग नही किया जाना चाहीये। सरकार के आदेशानुसार आतिशबाजी व रावण दहन पर पुरी तरह से प्रतिबन्धन है कही आयोजन होते हुए नजर आया तो उनके विरूद्व कानुनी कार्यवाही करते हुए सामग्री जब्त की जायेगी। माताजी स्थाना को लेकर मंदिर पर सजावट रोशनी की जा सकती है लेकीन किसी प्रकार के गरबा रास का आयोजन नही किया जाये। कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए त्यौहार मनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।