पाड़वा:-कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पाडवा को का पूर्वाभास और में जैन समाज द्वारा रथ उत्सव मनाया गया उसी क्रम में पाड़वा जैन समाज द्वारा रथोत्सव सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रथ निकाला जो जैन समाज अध्यक्ष भंवरलाल जीवावत, कान्ति लाल मेहता, अजीत पगारीया,हंसमुख जैन,विजय पगारीया,वस्तुपाल शाह,बाहुबल शाह,पंकज शाह,रमेश जैन सहित समाज के अन्य द्वारा करुणा कार्ड लाइन के अनुसार दोनों चौराहे तक ही जुलूस निकाला गया।
वही कोकापुर जैन समाज द्वारा पर्युषण पर्व की समाप्ति पर रथोत्सव का आयोजन कोरोना गाइड लाइन के अनुसार किया गया जिसमें समाज की महिला व पुरुषों द्वारा श्रीजी के सामने गरबा व भुलमनी नृत्य किया गया।श्रीजी के पूजन के उपरांत रात्रि को रथ का भंडारण किया गया।यह जानकारी समाज के सचिव संजय गांधी ने दी।इस अवसर पर राजेंद्र शाह सुगंधिलाल गांधी महिपाल शाह,राकेश गांधी ,पवन जी गाँधी हर्षित गांधी, प्रकाश गांधी, भरतलाल गांधी दीपक गांधी ,संतोष शाह,कमलेश शाह,खुशपाल गाँधी, इंद्रप्रकाश शाह,भानु शाह ,नितिन व अवशेष शाह सहित महिला पुरूष व बच्चे उपस्थित थे।