पादरा पेट्रोल पम्प पर लूट करने वाली अंतरराज्जीय गिरोह का खुलासा, सागवाडा पुलिस ने मास्टर माइंड सहित 6 बदमाशो को किया गिरफ्तार
सागवाड़ा | डूंगरपुर जिले की सागवाडा थाना पुलिस ने 8 दिन पहले पादरा पेट्रोल पम्प पर हुई लूट का खुलासा करते हुए अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है | मामले में पुलिस ने गिरोह में मास्टर माइंड सहित 6 बदमाशो को गिरफ्तार किया है | गिरोह अपने मौज शोक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे | इधर बदमाशो ने पहले आसपुर में एक ज्वेलरी की दुकान पर लूट की योजना बनाई थी लेकिन उपयुक्त समय नहीं मिलने पर बदमाशो ने उसी दिन पादरा पेट्रोल पम्प पर वारदात को अंजाम दिया था |
सागवाडा थाने के सीआई सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया की 27 नवम्बर को राकेश कटारा निवासी बोरखेड ने थाने में आकर रिपोर्ट दी थी की 26 नवम्बर की रात को पादरा पेट्रोल पम्प पर करीब 11 बजे पेट्रोल पम्प बंद करके वह उसका साथी रूपचंद, शांतिलाल तीनो सो गए थे वही पास के कमरे में महेंद्र नाम का कार्मिक सो गया था | देर रात करीब डेढ़ व दो बजे के बीच ऑफिस में कांच फूटने की आवाज आई जिस पर हम चारो की आँख खुली और खड़े होकर देखा की कुछ लड़के जिनके हाथो में सरिये, लठ, व तलवार थी और कांच तोड़कर ऑफिस में घुस गए | बदमाशो ने चारो से कैश के बारे में पूछा और मना करने पर सभी के साथ मारपीट की वही ऑफिस के कंप्यूटर, राउटर, डीवीआर बोक्स को तोड़ दिया और ऑफिस काउन्टर को तोड़कर उसमे रखी 24 हजार 420 की राशी , राकेश का पर्स जिसमे 3800 रुपए, एटीएम कार्ड व एक पल्सर बाइक और डीवीआर लूटकर फरार हो गए | पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की | पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेते हुए बदमाशो की तलाश शुरू की | इधर पुलिस ने जाँच के दौरान संदेह होने पर डूंगरपुर जिले के भीमदड़ी निवासी राजू उर्फ़ राजमल डामोर, रतनागिरी निवासी रमण ननोमा, बांसवाडा जिले के गणपतपूरा निवासी गोविन्द पारगी, अमरपुरा निवासी राहुल डोडियार, घामनिया निवासी कालू मकवाना और भचडिया कुपडा निवासी लक्ष्मण कटारा को हिरासत में लिया | पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियो के साथ उक्त वारदात को करना कबूल किया | जिस पर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया | वही शेष दो आरोपी अभी फरार है |
साले ने जीजा के साथ बनाई थी लूट की योजना, मदद के बांसवाडा की गेंग को बुलाया
सागवाडा सीआई सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया की गेंग का मास्टर माइंड राजू उर्फ़ राजमल डामोर व रमण ननोमा आपस में साला-जीजा है | राजू ने अपने जीजा रमण के साथ मिलकर 26 नवम्बर को पहले आसपुर कस्बे की एक ज्वेलरी शॉप को लूटने की योजना बनाई और उसमे में मदद के लिए बांसवाडा के भचडिया कुपडा निवासी लक्ष्मण कटारा की गेंग को भीमदड़ी अपने गाँव बुलाया | लेकिन समय उपयुक्त नहीं मिलने पर ज्वेलरी शॉप की लूट की योजना सफल नहीं हो पाई फिर इसके बाद बदमाशो ने पादरा स्थित केप्टन पेट्रोल पम्प पर लूट की योजना बनाई और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए |
मौज शोक पूरा करने के लिए करते थे वारदात
सागवाडा सीआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वे अपने मौज शोक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते है | पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मुंबई में भी वारदाते करना कबूल किया है | फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है | पूछताछ में और भी वारदाते खुलने की संभावना है |