सरोदा|पीईईओ कराडा अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डामोर वाड़ा कराडा में उच्च माध्यमिक विद्यालय ,माध्यमिक विद्यालय ,उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की प्रशासन गावों के संग शिविर की तैयारी बैठक एवं केसबुक का संधारण किस प्रकार किया जाए साथ ही वाउचर फाइल, सामग्री का स्टाक इन्द्राज करने की नियमानुसार विधी का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पीईईओ कराडा दीपक सुथार के मुख्य आतिथ्य में तुलसीराम ठाकुर की अध्यक्षता,उदयप्रकाश आचार्य, रमणलाल पाटीदार नरेन्द्र पाठक के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा अपने अपने विद्यालय में केशबुक का संधारण नियमानुसार नहीं होना पाया जाने पर 1 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त आयोजन व्याख्याता कराड़ा तुलसीराम ठाकुर द्वारा सभी संस्था प्रधानों को इसकी उचित एवं नियमानुसार जानकारी प्रदान कर विधिवत केसबुक किस प्रकार संधारित की जाए उसका प्रशिक्षण प्रदान किया ।साथ ही पीईईओ कराड़ा दीपक सुथार ने प्रशासन गावों के संग शिविर की तैयारी बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए समस्त प्रकार की सूचनाओं से अवगत कराते हुए पालनहार योजना अंतर्गत पात्र छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराने ,आधार अपडेशन ,कक्षा 1 में नवीन प्रवेश, विद्यालय का गत वर्ष का एवं इस वर्ष का नामांकन तथा विद्यालय की आधारभूत समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उक्त शिविर में संग्रहित की जाने वाली 18 बिंदुओं की बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक पर प्रपत्रों को पूर्ण कराया। बैठक में समस्त संस्था प्रधानों ने अपने विद्यालय की प्रमुख समस्या एवं संचालन में आने वाली चुनोतियो के बारे में बताया। व पौधरोपण तथा उसकी सुरक्षा,अक्षम बालक को गोद लेना, छोटे-छोटे बच्चों को कोरोना से बचाव, शाला दर्पण पर प्रविष्टियों को समय पर पूर्ण करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। बैठक में डामोर वाड़ा विद्यालय के स्टाफ के साथ ही समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे।