पीईईओ करियाणा प्राथमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राप्रावि साटिया फला में हुआ
सरोदा|करियाणा पीईईओ में प्राथमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राप्रावि साटिया फला विद्यालय में शनिवार को सम्पन्न हुए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कांतिलाल मीणा, मुख्य अतिथि राजेन्द्र पंचाल , विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश भट्ट एवम मुकेश रावल की उपस्थिति में उदघाटन समारोह किया गया । खेल प्रभारी सुरेश बलाई के अनुसार प्रतियोगिता में 50मीटर दौड में प्रथम छात्र महेंद्र भचड़िया ,द्वितीय दीक्षित करियाणा, छात्रा वर्ग में प्रथम जानवी पाटीदार , द्वितीय जानवी नाई भचड़िया, । 100मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम महेंद्र भचड़िया , द्वितीय विक्रम भचड़िया । 100 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम जानवी नाई , द्वितीय जानवी पाटीदार भचड़िया रहे ।
400मीटर रिले दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम भचड़िया टीम द्वितीय स्थान पर पडौली टीम रही। 400 मीटर छात्रा वर्ग में प्रथम भचड़िया टीम एवम द्वितीय स्थान पर साटिया फला । कबड्डी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र वर्ग में भचड़िया द्वितीय स्थान करियाणा टीम का रहा। खो-खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम भचड़िया टीम , द्वितीय पाड़ा स्कूल रही।बालिका वर्ग में खो खो एवम कबड्डी में प्रथम भचड़िया एवम द्वितीय साटिया फला रहा।
निर्णायक की भूमिका रमेश सुथार एवम अशोक ननोमा द्वारा की। इस दौरान गोपाल निनामा , अनिल व्यास , धूलजी पाटीदार , दीपिका भट्ट , मनोज मकवाणा , पूजा मीणा विनायक पंचाल आदि की भी उपस्थिति रही ।