सागवाड़ा। पीईईओ बुचिया बड़ा के अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की मासिक बैठक राउमावि बुचिया बड़ा में शुक्रवार को आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्याता अनुप जैन ने की। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य कांतिलाल पाटीदार थे। विशिष्ट अतिथि चेतनलाल डेन्डोर एवं ओमप्रकाश सुथार थे।पीईईओ कांतिलाल पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहां कि विधालयो में कक्षा 1में नामांकन बढ़ोतरी10%, सम्पूर्ण विधालय में 10%, वृद्धि एवं आधार अपडेशन 95% करने पर जोर दिया। स्माइल, पौधरोपण विद्यालय में रैंकिंग बढ़ोतरी के निरंतर प्रयास एवं गोद लिए गए छात्र छात्राओं की जानकारी दी गई। कोरोना गाईड लाईन की पालना करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जय प्रकाश मकवणा, ,मघुबाला वैष्णव, जयन्ति कुमारी डोडियार, राजकुमारी साधु, रीना व्यास, कल्याण सिंह, सुभाष चन्द्र भाटिया, प्रेमजी यादव, नितेश पाटीदार मौजूद थे। संचालन प्रकाश चन्द्र ननोमा एवं आभार युवराज सिंह चौहान ने व्यक्त किया।