सागवाडा ।। जिले की सागवाडा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है । सागवाडा पुलिस के अनुसार गलियाकोट रोड पर पुलिस नाकाबन्दी के दौरान गलियकोट कि तरफ से एक मोटर साईकल पर दो व्यक्ति सवार होकर तेज गति से आ रहे थे। पुलिस जाप्ता को देखकर करीब 50 मीटर दुरी से ही मोटर साईकल सवारों ने ब्रेक लगाकर वापस घुमकर भागने का प्रयास कर रहे थे । उस दौरान उनकी मोटर साईकल बंद हो गई ।
मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने से पुलिस को सदेह हुआ जिस पर सागवाडा थानाधिकारी अजयसिंह राव मय जाप्ता ने पिछा कर उक्त दोनो व्यक्तियो को पकड लिया । थानाधिकारी राव ने दोनो व्यक्ति को पुलिस जाप्ता को देखकर इस तरह भागने का कारण पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दे पाये ओर काफी घबराये हुऐ लगे। पुलिस को अवैध वस्तु होने कि पुर्ण आशंका होने से नियमानुसार कार्यवाही करते हुये दोनों व्यक्तियो की तलाशी ली उनके पास 250 ग्राम अफिम व बिना नम्बर की मोटर साईकल स्टार सीटी बरामद हुई है । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दिनेश पिता सुखलाल सेवक निवासी डैयाणा व प्रवीण पिता गणपत लाल जोशी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच संजीव स्वामी थानाधिकारी पुलिस थाना आसपुर को सौपी गई है