पूर्णिमा के दिन पाडवा व्यापार मंडल बंद रखेंगे अपने प्रतिष्ठान व्यापार मंडल की बैठक में लिया अहम निर्णय*
पाडवा।।पाडवा गांव में जैन समाज के नौहरे में बुधवार को व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व कमेटी का गठन करते हुए पूर्णिमा के दिन पाडवा व्यापार मंडल ने अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया वही इसके अलावा पाडवा गांव के हर व्यापारी के हित को देखते हुए अन्य कई प्रस्ताव लिए गए। पाड़वा व्यापार मंडल के कमेटी का गठन करते हुए विजय कुमार पगारिया को अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष कचरू पाटीदार,कोषाध्यक्ष बाहुबल आर शाह, सदस्य के रूप में रमेश जैन, धुला पाटीदार, रमण नाई, कपिल दर्जी, सुरेश पाटीदार,घनश्याम तेली, वासुदेव कलाल, सोहन पाटीदार,रोहित बारोट, जिनेश जैन,निशांत पण्डया, मोहन त्रिवेदी, धनपाल पाटीदार, दुर्गेश सुथार, रामू रावल, पंकज प्रजापत, रवि पंचाल,नवीन पण्डया, मयंक चौबीसा, सहित सदस्य को कमेटी के सदस्य के रूप में चयन किया गया वही सर्वसम्मति से पूर्णिमा के दिन व्यापार मंडल द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया। वही साल भर में चार पूर्णिमा जैसे रक्षाबंधन पूर्णिमा, होली की पूर्णिमा, महावीर जयंती पुर्णिमा,पर्युषण पर्व की पुर्णिमा, के दिन मार्केट बंद नहीं रहेगा। की सभी पूर्णिमा के दिन मार्केट बंद रखा जायेगा।
फेरी वालों को रोक का निर्णय लिया गया व खासकर बाजार में गाड़ी पर फेरी करने वालों पर पुर्णत प्रतिबंध रहेगा।
ट्रांसपोर्ट वालों एवं पशु आहार के व्यापारियों को छूट रहेगी।
पूर्णिमा के दौरान मेडिकल,ईमित्र, ट्रैवल एजेंसी, बीसी प्वाइंट को खुलने की छूट रहेगी। व्यापारियों के हित को देखते हुए कभी कोई व्यापारी से किसी कस्टमर ग्राहक किया अन्य व्यक्ति से व्यवसाय प्रतिष्ठान मे किसी प्रकार का कोई वाद-विवाद, तौडफोड जैसी घटना होती है तो उस दौरान व्यापार मंडल द्वारा मीटिंग आयोजित कर उस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। व्यापार मंडल व सदस्य उस व्यापारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। पूर्णिमा के दौरान आपात स्थिति में यदि किसी कस्टमर को किराणा संबंधी या अन्य कोई सामान उपलब्ध कराना हो तो इस संबंध में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से संपर्क करके छूट मिल सकती है। व्यापार मंडल द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यापारी से आर्थिक दंड लिया जाएगा।
21पाडवा04 फोटो पाडवा में जैन समाज समाज के नौहरे आयोजित बैठक में उपस्थित पाडवा व्यापार मंडल के सदस्य!
21पाडवा 05फोटो पाड़वा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय पगारिया