सागवाड़ा। आसपुर मार्ग पर पादरा मोड के पास स्थित पेट्रोल पम्प लूट के मामले में पुलिस ने शेष दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूट के मामले में पूर्व में छह जनों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार पादरा मोड़ के पास कैप्टन फिलिंग स्टेशन पर 26 नवम्बर की रात को नगदी राशि, मोटर साइकिल लूट व ऑफिस, स्टॉफ रूम में तोडफ़ोड़ करने का मामला ओबरी थानान्तर्गत बोरखेड़ निवासी राकेश पुत्र धुलजी कटारा ने दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार दिसम्बर को छह जनों को पुलिस निरीक्षक पुरेन्द्र सोलंकी एवं टीम ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूर्व में भीमदड़ी निवासी राजु उर्फ राजमल पुत्र पूंजा डामोर, बनकोड़ा रतनागिरी निवासी रमण पुत्र गांगजी ननोमा, थाना सदर बांसवाड़ा के गणपतपुरा निवासी गोविन्द पुत्र सोमा पारगी, थाना सदर बांसवाड़ा के अमरपुरा निवासी राहुल पुत्र प्रभु डोडिया, धामणिया हाउसिंग बोर्ड बांसवाड़ा निवासी कालु उर्फ लालु पुत्र हेंगजी मकवाना, थाना सदर बांसवाड़ा के भचडिय़ा कुपडा निवासी लक्ष्मण पुत्र हिरा कटारा को गिरफ्तार किया था। दो आरोपी थाना सदर बांसवाड़ा के गणपतपुरा निवासी राहुल पुत्र कमजी पारगी तथा अजय पुत्र गुलाबजी पारगी को उसके घर से गिरपïतार किया। एएसआई देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अरविन्द लबाना ने निवास पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।