ओबरी। एक संकल्प-एक कदम आत्म निर्भरता की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत दादा फ ाऊंडेशन के सौजन्य से शुक्रवार डोल्वरिया ओडा आंतरी के प्रांगण में 60 कृषक परिवारों को फलदार वृक्ष का पौधा 10 आम, 10 निम्बू, 10 जामुन, 10 कटहल, 15 अमरूद, 15 सीताफल, 10 पपीते के पौधों के साथ सभी कृषक परिवारों को ऋ तु की तरकारी लोकी, करेला, तौराई, गिल्की, कद्दू के बोतल बन्द पौधे के बीज से निर्मितद्ध भी प्रदान किए गए। यहां के ग्रामीण समूह के पुरुष कृषकों ने कटहल के पौधा प्राप्त करने में उत्सुकता दिखाई। कोरोना त्रासदी को देखते हुए ग्रामीण समुदाय एवं विद्यार्थियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए जाने के लिये पौष्टिक एवं स्वादिष्ट फलों की प्राप्ति एवं पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये डूंगरपुर की धरती पर यह फलदार वृक्ष के पौधों का मुफ्त वितरण कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने में रामचंद्र रोत, कृषि विशेषज्ञ आशीष वर्मा, वीरमा रोत, गीता रोत, शीला रोत, पंकज कुमार रोत का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के प्रधान संचालक प्रभु रोत ने दादा करनानी एवं समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।