प्रशासन शहरों के संग अभियान- नगर पालिका में 15 सितंबर से प्री केंप लगेंगे

On

– समस्याओं के निराकरण को लेकर शहरवासियों के प्रार्थना पत्र और आवेदन लिए जाएंगे

सागवाड़ा।  राज्य सरकार के 2 अक्टुम्बर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतरगर्त मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया और उपाध्यक्ष राजु मामा शेख के सानिध्य में

पालिका  के वार्ड पार्षदों की बैठक हुई। बुधवार से शुरू होने वाले प्री केंप की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि 15 सितंबर से 24 सितंबर तक नगर पालिका में प्री केंप लगाए जाएंगे।इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर पालिका में सुबह 10 बजे से शिविर शुरू होंगें जिसमें शहरवासियों जानकारी ले सकेंगे। शिविर में समस्याओं के निराकरण को लेकर शहरवासियों के प्रार्थना पत्र और आवेदन लिए जाएंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने को लेकर वार्ड पार्षद शहरवासियों से सम्पर्क करें जिससे की अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।  शिविर 2 अक्टुम्बर से शुरू होने वाला है उससे पहले शिविर में लाभान्वित परिवार से सम्पर्क कर उससे जरुरी कागजात की जांच करे ले। खोडनिया ने कहा कि इस शिविर में कच्ची बस्ती नियमन, स्टेट ग्रांट एक के तहत पट्टे, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र और उनका पंजीयन सहित कई कार्य, होंगे। वार्ड पार्षद वार्डो में जाकर अभियान की जानकरी देवे। शिविर में कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओ के नियमन के पट्टे, अपंजीकृत पट्टो के पुनर्वैध के प्रकरण,अनुमोदित आवासीय योजनाओ के भूखंड के पट्टे जारी करना,एक मुश्त लीज जमा कराने पर लीज मुक्ति प्रमाणपत्र जारी करना, भूखंड का हस्तांतरण,ले-आउट प्लान के अनुमोदन के प्रकरण,भवन निर्माण स्वीकृति,खाचा भूमि आवंटन के प्रकरण,कच्ची बस्ती नियमन,जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन,स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे वितरित,लीज,नगरीय कर के प्रकरण,विवाह स्थलों का पंजीयन,भूखंडो के उपविभाजन और पुनर्घठन सहित कई कार्य किये जायेगे। बैठक में परिषद के पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे।

प्री केंप

15 सितंबर वार्ड 1 से 5

17 सितंबर वार्ड 6से 10

20 सितंबर वार्ड 11 से 15

21सितंबर वार्ड 16 से 20

22 सितंबर वार्ड 21 से 25

23 सितंबर वार्ड 26से 30

24 सितंबर वार्ड 31 से 35

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV