सागवाड़ा। श्रीगौड़ समाज छांसठ चोखला की कैरियर गाइडेन्स टीम द्वारा आज दिनांक 12 सितम्बर ,रविवार को गांव बरबोदनिया में PRE REET परीक्षा के रूप में मार्गदर्शन शाला का आयोजन किया गया।समन्वयक बसन्त एकोत ने बताया कि गामोठवाड़ा, लिमडी,घोटाद ,घाटा, पारडा ,डेचा ,बरबोदनिया (07) गाँवो से level 01 एवम level 02 विज्ञान एवम सामाजिक अध्ययन के कुल 61 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दी। मार्गदर्शक मंडल के हरिप्रसाद शर्मा, विष्णु एकोत, गणेश पुंजोत, सुरेश गामोट, भरत भट्ट ,राधेश्याम जोशी, नकुल त्रिवेदी, भवानीशंकर लोवोत, कमलेश पुंजोत आदि ने परीक्षा सम्बन्धित मार्गदर्शन दिया।
ललित पुंजोत एवम कैलाश फलोत ने समस्त प्रतिभागियों हेतु जलपान की व्यवस्था की। समाज के मुंबई में कार्यरत एक युवा ने 6 हज़ार के पुरस्कार वितरित किये। प्रश्न पत्र निर्माण में हर्षद त्रिवेदी, नवीन लोवोत, दीप्ति जोशी, प्रदीप एकोत, कमलेश फलोत, हेमेश पुंजोत आदि ने सहयोग किया। ग्राम प्रभारी जितेंद्र भट्ट, दिनेश जोशी, सन्दीप लोवोत, नन्द किशोर शर्मा, ललित दवे, प्रतीक जोशी ने रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी कार्य किया । कार्यशाला में विपिन पुंजोत, प्रवीणा जोशी, नवीन पुंजोत, विनय पुंजोत,राजन जोशी, जितेंद्र सरियोत, विपिन भगत, दिनेश भगत,उत्तम एकोत ,हितेश भट्ट , प्रतीक पुंजोत ,ग्लोबल टेक फर्म आदि ने आवश्यक सहयोग किया।