ओबरी। नवगठित पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक थानाधिकारी अनिल देवल ने ली। जिसमें थानाधिकारी देवल ने क्षेत्र के भामाशाहों को नवीन थाने में मुलभुत सुविधाओं के लिए जनसहयोग का आह्रवान किया। ओबरी सरपंच शंकरलाल डामोर, प्रभाशंकर पुरोहित, राजीव ब्रिगेड उपाध्यक्ष अमृतलाल पटेल, महासचिव हीरालाल पटेल, शांतिलाल पटेल, धुलेश्वर मीणा, नवनीत परमार, बिलिया बडगामा सरपंच आजाद कलासुआ, जिपस माया कलासुआ, हरीवल्लभ पाटीदार, राजमल रोत एवं गजेन्द्रसिंह पंवार ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए थाने में स्टाफ की कमी को लेकर चिंता भी जाहीर की। बस स्टेण्ड बाजार में आए दिन ट्राफिक की समस्या होती रहती है। स्टाफ की कमी पुर्ण होने के बाद ट्राफिक, क्षेत्र में गश्त सहित कई समस्याएं दुर हो जाएगी। बैठक में थानाधिकारी ने आने वाले त्यौहारों को कोविड गाइड लाईन के तहत शांति से मनाने, अपराधियों को पडकवाने में सहयोग, पुलिस को अपना मित्र समझे और बिना डरे अपराधियों की सुचना देने के बारे में प्रेरित किया। इस अवसर पर एएसआई रविशंकर पाटीदार, हेड कानि हरिशंकर पाटीदार, हेड मुकेश कुमार, हेड सुरेश भोई, कानि गोविन्दसिंह, कानि कन्हैयालाल, कानि योगेश कुमार सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद थे।