बेणेश्वर धाम पर राजस्थान SDRF कमांडेट का एकदिवसीय दौरा, सपना फाउंडेशन परिवार ने किया स्वागत
साबला। वागड़ क्षेत्र के सबसे बड़े बेणेश्वर धाम में प्रतिवर्ष बरसात में चारो ओर नदी का पानी आ जाता है और कई दिनों तक बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो जाता है। जिसको देखते हुए गुरूवार को आईपीएस व राजस्थान SDRF कमांडेट पंकज चौधरी ने दौरा किया। आईपीएस पंकज चौधरी ने बेणेश्वर धाम का भृमण किया। साथ ही ऐतिहासिक धरोहर के बारे में जानकारी ली। साथ ही मावजी महाराज द्वारा की गई भविष्यवाणीयो के बारे में जानकारी ली।
वही आईपीएस व राजस्थान SDRF कमांडेट पंकज चौधरी के बेणेश्वर यात्रा के दौरान क्षेत्र में रक्तदान में अग्रणी संस्था सपना फाउंडेशन परिवार के फाउंडर विश्वम्भर मेघवाल सुखवाडा, अध्यक्ष मुकेश यादव, नारायण कालिका पारडा, जीव प्रेमी प्रेम सेवक, मामराज, अनिल ने फुल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान आईपीएस व राजस्थान SDRF कमांडेट पंकज चौधरी ने सपना फाउंडेशन के द्वारा क्षेत्र में रक्तदान के क्षेत्र में किये गए कार्यो की सराहना करते हुए आमजन को अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर बेणेश्वर कमेटी अध्यक्ष बलवंत सिंह, स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, ,उदयपुर SDRF रेंज के राकेश कुमार, राजेश जोशी सहित सपना फाउंडेशन परिवार के फाउंडर विश्वम्भर मेघवाल सुखवाडा, अध्यक्ष मुकेश यादव, नारायण कालिका पारडा, जीव प्रेमी प्रेम सेवक, मामराज, अनिल व कई सदस्य उपस्थित रहे।