सरोदा|सागवाडा से साबला की ओर जा रहे हाथी के साथ चल रहे साधु संघ से रात्री को हाथी बेकाबू होकर विश्राम स्थल से निकल गया। जिसे दूसरे दिन महावत ने सरोदा के डामोरवाडा में काबू किया।हाथी गुरुवार रात्रि को साधुओं के संघ के साथ था जो रात्रि विश्राम के समय बेक़ाबहो गया तथा चेन व रस्सियाँ को तोड़ कर जंगल मे भाग गया, साधुओं ओर महावत द्वारा जंगलों में पूरी रात ढूंढ़ा परन्तु कही मिला नही, वही अलसुबह वही हाथी सामलिया गाँव मे घुस गया जहाँ खेतो तथा बाड़ो को तोड़ते हुए परकोटे को तोड़ कर गाँव की गलियों में दौड़ने लगा जहाँ इसकी चपेट में आने पर सामलिया निवासी प्रदीप जोशी को तथा भेमजी पाटीदार घायल गो गए, दोनो घायलों को सागवाडा निजी अस्पताल ले जाया गया। हाथी के बेकाबू होने की खबर पर गाँव मे दहशत फैल गयी।डामोरवाडा में सुबह ग्रामीणों की मदद से महावत तथा साधुओं ने हाथी को काबू किया तथा अपने साथ ले गए।सूचना मिलने पर सरोदा चौकी से कांस्टेबल त्रिलोक पाल सिंह, तथा नागेन्द्र सिंह, सरपंच सरोदा पन्नलाल डोडियार, सरपंच सामलिया कमल प्रकाश डिण्डोर, उप सरपंच प्रवीण पण्डया, किशोर भट्ट, रणजीत सिंह सांखला, वजेंग पाटीदार, कान्तिलाल ननोमा, कविश, पंकज जोशी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।