सुथार , पंचाल सोमपुरा, स्वर्णकार व कंसारा समाज के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
सागवाड़ा। भगवान विश्वकर्मा पुत्र के पांचों समाज की बैठक आयोजित हुई । सुथार , पंचाल सोमपुरा, स्वर्णकार व कंसारा समाज के प्रतिनिधियों ने लिया भाग। सागवाडा ब्लॉक में रविवार को पहली बार भगवान विश्वकर्मा के पुत्र माने जाने वाले पांच समाजो के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। गलियाकोट मोड़ पर स्थित पंचाल समाज के भवन में सुथार , पंचाल सोमपुरा, स्वर्णकार व कन्सारा समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।
बैठक के मुख्यतिथि ललित पंचाल रहे वही अध्यक्षता ध्यानिलाल कंसारा ने की ओर विशिष्ट अतिथी रमेश सुथार , गंगाराम पंचाल, गिरीश सोमपुरा, गौरीशंकर सुथार व देवीलाल सुथार, सत्यनारायण सोनी, चंद्रकांता सुथार रहे। बैठक के शुरुआत में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर फुलामाला ओर दिप प्रज्वलित कर हुई। बैठक में आये सभी समाज के प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । वही बैठक में वक्ताओ ने सभी समाज की आपसी समन्वय सामंजस्य तथा एकता की आवश्यकता के बारे में चर्चा की। वही समाज सुधार को लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किये । वही समाज मे शिक्षा और कला संस्कृति को कायम रखने पर जोर दिया ।आगामी नवम्बर माह मे प्रस्तावित राज्यस्तरीय सभा की रूपरेखा तय करने के लिए 24 अक्टूबर रविवार को आसपुर मे पंचाल समाज के सभा भवन मे बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पांचों समाज से करीब 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे । वही बैठक के लिये पंचाल समाज का भवन उपलब्ध करवाने के लिए आभार माना । बैठक का संचालन भगवतीलाल पंचाल ने किया। ओर आभार कल्पेश सुथार ने माना,इस अवसर पर राजेन्द्र पंचाल सामलिया,रमेशचंद्र सुथार सुरजगांव धर्मिलाल कसारा , बंशीलाल पंचाल, नार्वेदाशंकर सुथार, जितेंद्र सुथार , सहित पांचों समाज के डूँगरपुर- बाँसवाड़ा जिले के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।