ओबरी। उपतहसील मुख्यालय पर नवगठित पुलिस थाना के थानाधिकारी सहित स्टाफ का स्वागत क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सागवाड़ा प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, पूर्व प्रधान शंकरलाल डेचा, पूर्व प्रधान रेखा रोत, मंडल अध्यक्ष नटवरलाल पटेल ने ओबरी थाना के पहले थानाधिकारी अनिल देवल शॉल ओढाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने थानाधिकारी से मिल कर ओबरी बस स्टेण्ड बाजार में ट्राफि क व्यवस्था एवं तेज गति से स्ंटट करने वाले बाईक सवार को सुधारने की मांग की। स्वागत समारोह में मंडल महामंत्री चंदनसिंह चौहान, युवा मोर्चा के चिराग मेहता, गोवाड़ी उपसरपंच वासुदेव पाटीदार, भारतसिंह अहाड़ा, रमेश पटेल, धूलेश्वर मीणा, जसवंत खराड़ी, जितेंद्र दर्जी, नारायण बामनिया, अरविंद सिंह सहित क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन ग्रामीण मंडल महामंत्री प्रदीप गामोट व आभार पूर्व सरपंच शंकरलाल रोत ने जताया।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/vuzCmPtKGQ4\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>