भाजपा पार्षदों के बहिष्कार के बीच सागवाड़ा पालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों का किया अनुमोदन
– आवारा पशुओं के लिए फिर शुरू होगा कांजी हाउस, सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण पर खर्च होंगे पांच करोड़ – वागड़ के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बनेगा स्वागतद्वार सागवाड़ा। नगर पालिका सागवाड़ा की तीसरी बोर्ड बैठक नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की अध्यक्षता में हुई। पालिका के नवीन भवन को लेकर हुई चर्चा में भाजपा पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार में भाजपा को निर्दलीय पार्षदों का भी सहयोग मिला। नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष हरिश के नेतृत्व में भाजपा पार्षद बैठक से बाहर निकल गए। इधर, बहिष्कार के बीच सागवाड़ा पालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों का अनुमोदन। भाजपा के पार्षद पूरी बैठक में बाहर बैठे रहे। इधर, बैठक में खोडनिया ने कहा कि शहरी विकास को लेकर बोर्ड की बैठकों में प्रस्ताव लिए जा रहे है। इस बैठक के बाद शहरी विकास को गति मिलेगी। आने वाले समय में शहरी विकास के कई विकास कार्य कराए जाएंगे। जनजाति विभाग की ओर से पांच करोड़ की लागत शहर में सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। शहर में मवेशियों की समस्या को देखते हुए कांजी हाउस का फिर से संचालन किया जाएगा जो पहले से बड़ा होगा। खोडनिया ने कहां कि शहर में एक स्वागतद्वार वागड़ के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से भी बनाया जाएगा। खोडनिया ने कहां कि नगर पालिका का वर्तमान भवन 1904 का बना हुआ है। आबादी के विस्तार से यह पुराना और छोटा है ऐसे में पालिका के नवीन भवन की तैयार शुरू कर दी है। बैठक को एसडीएम राजीव द्विवेदी और पालिकाध्यक्ष राजु मामा शेख ने भी संबोधित किया।
शहरी विकास को लेकर पालिका की ओर से निम्न कदम ये होंगे :
नेहरू काम्प्लेक्स के उपर नई योजना के तहत दुकाने बनेंगी। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 15 सितंबर से प्री कैंप लगेंगे भागीदारी योजना के तहत जनजाति बाहुल्य वाले वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे। आय बढ़ाने के लिये निलामी प्रकिया पर जोर दिया जाएगा । पालिका की आय बढ़ाने के लिऐ भूमि की निलामी की जाएगी। इससे मिलने वाली राशि से शहर का विकास हो सकेगा। इसके तहत प्राईवेट बस स्टैंड पर स्थित व्यवसायिक भूखंडों की निलामी/ दुकानों का निर्माण। पुराने बस स्टैंड के उपरी मंजील पर निर्मित दुकानों की निलामी के प्रस्ताव का अनुमान किया गया।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/_GTfA5qFBdU\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>