ओबरी। भारतीय किसान संघ तहसील ब्लॉक सागवाड़ा की बैठक कला राठौड़ मंदिर सागवाड़ा में मोगजी भाई की अध्यक्षता गौरीशंकरजी के मुख्य आतिथ्यि रतनजी भाई के विशेष आतिथ्यि में सम्पन्न हुई। बैठक में लाभकारी मूल्य को लेकर देश भर 8 सितम्बर 2021 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे सागवाड़ा ब्लॉक तहसील से 300 कार्यकर्ता भाग लेंगे। केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का भारतीय किसान संघ कुछ संशोधन के साथ लागू करवाने के मुद्दे पर लोकसभा के सभी सांसदों को पूर्व में झापन दे चुका है साथ ही एमएसपी में समस्त किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है इस हेतु एमएसपी के बजाय लाभकारी मूल्य की व्यवस्था की जाए। बैठक में जिलाउपाध्यक्ष लालजी, कोषाध्यक्ष लालशंकर, शिवराम, प्रेमजी भाई, डुंगरजी भाई, गौतम भाई, नाथजी भाई आदि उपसिथत रहे। संचालन तहसील मंत्री वालजी सागवाड़ा ने किया।